
दिनांक 20/01/24 शनिवार को सूर्यवंशी समाज- जांजगीर कोरबा सक्ती परिक्षेत्र द्वारा ग्राम मुक्ताराजा में नव वर्ष मिलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महासभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सभी केंद्रीय पदाधिकारी, देवरी सतगंवा परिक्षेत्र पदाधिकारी, ग्राम प्रतिनिधि, और भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

महासभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वक्तव्य, कवि सम्मेलन, और सामाजिक मुद्दों और समाज सुधार नियम बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की गई।

महासभा में “लच्छनपुर सतगंवा परिक्षेत्र” द्वारा निर्मित सामाजिक कैलेंडर का विमोचन किया गया, जो सूर्यवंशी समाज द्वारा निर्मित प्रथम कैलेंडर है, आकर्षण का केंद्र रहा।
आयोजन में “रेशमा विजय सूर्यवंशी” अध्यक्ष / उपाध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार का विशेष योगदान रहा।
