समाचार

शपथ ग्रहण समारोह देवरी सतगंवा परिक्षेत्र

शपथ ग्रहण समारोह देवरी सतगंवा परिक्षेत्र
(देवरी, मुक्ताराजा, भागोडीह, दर्री, सरहर, पलाडी कला, सकरेली)

दिनांक 30/03/2024 को ग्राम मुक्ताराजा में “देवरी सतगंवा परिक्षेत्र” (देवरी, मुक्ताराजा, भागोडीह, दर्री, सरहर, पलाडी कला, सकरेली) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह कार्यक्रम क्षेत्रीय केंद्रीय पदाधिकारीगण मान. श्री रामकुमार सोनवानी (महासचिव), आचार्य श्री सुखदेव प्रधान (संगठन सचिव), श्री सावन गुजराल (सांस्कृतिक सचिव) की उपस्थिति में, और श्री विजय सूर्यवंशी (उपाध्यक्ष न.प. बाराद्वार) और एडवोकेट श्री जितेन्द्र झलारिया (केंद्रीय उपाध्यक्ष जोन 4) के अध्यक्षता में संपन्न हुआ I

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्री रमन लाल प्रधान (दर्री) और विशिष्ट अतिथि श्रीमान घनश्याम खुर्से जी (मुक्ताराजा), श्री फत्तेलाल प्रधान (पलाड़ी कला), श्री तुलाराम खुर्से (मुक्ताराजा), श्री जगदीश सोनवाने (मुक्ताराजा), श्री संतराम सूर्यवंशी (देवरी), श्री गणेश राम मारकंडे ( मुक्ताराजा), श्री ईश्वर प्रधान (देवरी), मनहरण करियारे बी.डी.सी. (देवरी), श्रीमती मोती देवी फर्रे (भागोडीह) थे।

कार्यक्रम में श्री संतराम प्रधान (सरपंच दर्री – नवागांव) और श्रीमती कलावती घासीराम सूर्यवंशी (सरपंच ग्राम भागोडीह) का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय (सतगंवा) के बुजुर्गों, पंच, सरपंच, मातृशक्ति एवं अन्य माननीय ग्रामीणों का सम्मान किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं :

ग्राम पलाड़ी कला से श्री मालिक राम प्रधान, ग्राम देवरी से श्री रामखिलावन टंडन, ग्राम सकरेली से श्री विश्राम हंसराज, ग्राम दर्री से श्री रमेश चंद प्रधान, ग्राम भागोडीह से श्रीमती रूखमणी (तुलसीनंद), श्री टालेश्वर फर्रे, श्रीमती कृष्णा देवी (राजकुमार), ग्राम मुक्ताराजा से श्री टीकाराम, श्री भोलाराम हंसराज, श्री बेदराम खुर्से, श्री रामायण प्रसाद ताम्रकार, श्री घनश्याम खुर्से, बृहस्पति बाई, लक्ष्मीन बाई, मेंलन बाई, कचरा बाई, संतरा बाई, सुकृता बाई, पार्वती बाई, तिहारीन बाई, फागूलाल, देवराम खुर्से।

शपथ ग्रहण में उपस्थित नवनिर्वाचित सतगंवा पदाधिकारी इस प्रकार हैं :-
संरक्षक : श्री विजय सूर्यवंशी (मुक्ताराजा)
श्री रवि प्रधान (देवरी)
अध्यक्ष : श्री गेंदराम प्रधान (पलाडी कला)
उपाध्यक्ष : श्री छोटेलाल खुर्से (मुक्ताराजा)
सचिव : श्री महेश कुमार रत्नाकर (भागोडीह)
सहसचिव : श्री रामचरण सूर्यवंशी (सकरेली)
कोषाध्यक्ष : श्री भीषम विजय (देवरी)
उपकोषाध्यक्ष : श्री जयचंद सूर्यवंशी (सरहर)
संगठन सचिव : श्री मसतराम प्रधान (दर्री)
मीडिया प्रभारी : श्री नीलकंठ कालेलकर (देवरी)

कार्यक्रम में सतगंवा के सभी ग्राम प्रतिनिधियों एवं केंद्रीय कार्यकारणीयों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button