सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन एक ऐसा संगठन उभर कर समाज मे आया है जिसकी प्रसंशा, चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है इस संगठन के जितने भी सदस्य है वे पूर्ण रूप से समाज हित मे समर्पित है जो सूर्यवंशी समाज के लिए सदैव तत्पर हैं।अपने इस प्रयास में वे गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है, और इसी प्रयास में हमारे गांव हाथनेवरा के भाई धनंजय टण्डन जी के पिता जी के मुत्यु में श्रद्धांजलि कार्यक्रम 21/08/2024 को एक अनोखी प्रयास देखी गई जिसमें खाना में केवल व केवल सादा भोजन कराया गया और किसी भी प्रकार की मिस्ठान सामग्री नही दिया गया/ नही परोसा गया संगठन का हमेशा से यह प्रयास रहता है कि ऐसे समय पर केवल सादा भोज का आयोजन करे जिसपर धनंजय जी खरे उतरे है, यह हमारे समाज के लिए हमारे गांव के लिए एक बहुत ही सराहनीय प्रयास था धनंजय टण्डन जी समाज सुधार संगठन के एक सक्रिय सदस्य है और वे उनके प्रयासों को अमल किये
सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के प्रयास:
इस कार्यक्रम में सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के सभी साथी उनके गृह निवास पर पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित किए और उनके परिजन व परिवार से मिले और उनके इस कार्यक्रम के लिए उनकी सराहना भी किये और ये सब इस संगठन का ही प्रयास है जो उभर कर सामने आए है