सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन द्वारा जोन 3 में पुस्तकालय स्थापना हेतु पहल, उपाध्यक्ष ने दिया समर्थन

सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन द्वारा जोन 3 में पुस्तकालय स्थापना हेतु पहल, उपाध्यक्ष ने दिया समर्थन
10 नवंबर 2024: समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, आज सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन और जोन क्रमांक 3 के सदस्यों ने जोन क्रमांक 3 के उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम लाठिया जी से मुलाकात कर एक पुस्तकालय के निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। संगठन के सदस्यों का कहना है कि यह पुस्तकालय समाज के युवाओं के ज्ञानवर्धन और शैक्षणिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उपाध्यक्ष महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा, “मैं इस पुस्तकालय के लिए पूरी तरह से समर्थन करता हूँ और इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जल्द ही मैं इस आवेदन को केंद्रीय कमेटी को सौंप दूंगा और उनसे लिखित प्रतिक्रिया प्राप्त कर सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन और जोन क्रमांक 3 के सभी सदस्यों को अवगत कराऊंगा।”

उल्लेखनीय है कि श्री लाठिया जी ने सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन की अन्य पहल, जैसे “एक कदम समाज की शिक्षा विकास की ओर” और “ग्राम प्रतिनिधि जागरूकता अभियान” की भी प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्तमान केंद्रीय कमेटी सूर्यवंशी समाज के संविधान और नियमों का पालन करते हुए इन प्रयासों को समर्थन देगी, जिससे समाज में शिक्षा और जागरूकता का विस्तार हो सके।

यह पहल समाज के लोगों को सशक्त बनाने और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों का मानना है कि पुस्तकालय की स्थापना से युवाओं को बेहतर अवसर और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे सूर्यवंशी समाज का विकास और उन्नति सुनिश्चित होगी।