समाचार

ग्राम धाराशिव में S4 संगठन द्वारा जन जागरूकता एवं सामाजिक चिंतन गोष्ठी का सफल आयोजन

धाराशिव, 20 अप्रैल 2025 —
सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन (S4) के तत्वाधान में आज ग्राम धाराशिव में एक विशेष जन जागरूकता एवं सामाजिक चिंतन गोष्ठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाना, युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत श्रद्धा भाव से तथागत गौतम बुद्ध एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पण कर की गई। इसके पश्चात S4 संगठन के सदस्यों ने पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें गांव के बच्चों से लेकर नवयुवक, बुजुर्ग एवं महिलाएं भारी संख्या में सम्मिलित हुए। यह रैली सामाजिक चेतना का संदेश लेकर गांव के कोने-कोने तक पहुँची।

रैली के उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में फैले अंधविश्वास, मृत्युभोज, पाखंडवाद जैसी कुरीतियों पर खुलकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि इन कुरीतियों के चलते ग्रामीण समाज को अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है, जिससे सामाजिक और आर्थिक प्रगति में बाधा आती है। विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि अधिकांश ग्रामीणों को सूर्यवंशी समाज के संविधान की जानकारी ही नहीं थी, जिसे संगठन के सदस्यों ने सरल भाषा में समझाया।

कार्यक्रम में “हम पढ़ेंगे, हम बढ़ेंगे” नामक पहल के अंतर्गत गांव के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई, जिससे वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें और उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। यह पहल गांव के युवाओं और अभिभावकों द्वारा अत्यंत सराही गई।

कार्यक्रम के अंत में गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार साझा किए और S4 संगठन के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने संगठन के विचारों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। और अंत में अनिरुद्ध कुमार सूर्यवंशी जी ने पूरे गांव के तरफ आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया।

कार्यक्रम की सबसे विशेष बात रही गांव की नारी शक्ति की सक्रिय भागीदारी, जिन्होंने न केवल आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि सामाजिक बदलाव के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम की सफलता में ग्राम धाराशिव के सभी वर्गों का योगदान रहा — बुजुर्गों की मार्गदर्शिता, युवाओं का उत्साह, बच्चों की जिज्ञासा और महिलाओं की जागरूकता ने इस आयोजन को एक नई ऊँचाई दी।

सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन ग्राम धाराशिव इस सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों, विशेष रूप से नारी शक्ति एवं युवाओं के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त करता है और भविष्य में भी समाजहित में ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button