
कोसमंदा विद्यालय के होनहार छात्रों ने बढ़ाया गांव और समाज का मान
कोसमंदा, 13/05/2025
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा के प्रतिभाशाली छात्रों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, गांव और समाज का गौरव बढ़ाया है।
कक्षा 12वीं में अध्ययनरत अविनाश कुमार सूर्यवंशी, पिता श्री रामभगत सूर्यवंशी एवं माता श्रीमती दुर्गा बाई, ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। अविनाश की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय प्रबंधन गर्वित है, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अविनाश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन को देते हैं।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं की छात्रा सिमरन कुमारी सूर्यवंशी, जो कि अविनाश की बहन हैं, ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में 87.16 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है। सिमरन ने अपनी लगन, मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया और अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे गांव और समाज का नाम रोशन किया।
दोनों भाई-बहनों की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। गांववासियों ने भी इन होनहार बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
हम सभी की ओर से अविनाश और सिमरन को ढेरों शुभकामनाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।