
सूर्यवंशी समाज ने मनाई कार्तिक पूर्णिमा, सम्मान समारोह में गूंजा सामाजिक एकता का संदेश
कोरबा, 15 नवंबर 2024।
सूर्यवंशी समाज द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बौद्ध प्रांगण, सूर्यवंशी समाज सभा भवन, टीपी नगर (कुआं भट्ठा), कोरबा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगण की उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन थे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विकास रंजन महतो, कोरबा भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, कोरबा भाजपा उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री हीतानन्द अग्रवाल, और पार्षद एवं भाजयूमो जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथिगण शामिल हुए। समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम की झलकियां
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया। रंजन प्रताप सूर्यवंशी द्वारा प्रस्तुत राजगीत ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज की युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया। बुजुर्गों का सम्मान कर समाज ने अपनी परंपरा और मूल्यों को पुनः प्रकट किया। बुद्ध और डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके आदर्शों पर व्याख्यान दिए गए, जिसने उपस्थितजनों को प्रेरणा और नई दिशा दी।

कार्यक्रम का कुशल संचालन रामकुमार सोनवानी (महासचिव सूर्यवंशी समाज जांजगीर कोरबा सक्ती परिक्षेत्र) द्वारा किया गया। जानकारी और समाचार श्री सावन गुजराल (सांस्कृतिक सचिव, सूर्यवंशी समाज, जांजगीर-कोरबा-सक्ती परिक्षेत्र) ने प्रदान किए।
समाज को प्रेरणा देने वाला आयोजन
इस आयोजन ने सूर्यवंशी समाज में सामाजिक एकता, संस्कृति, और विचारों की मजबूती का संदेश दिया। कार्यक्रम ने सभी आयु वर्ग के लोगों को जोड़ते हुए समाज के विकास और योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई।