आयोजनसमाचार

सूर्यवंशी समाज देवरी सतगंवा परिक्षेत्र का हुआ गठन

दिनांक 16/01/2024, दिन मंगलवार, स्थान – देवरी में सूर्यवंशी समाज “देवरी सतगंवा परिक्षेत्र” के पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए जो निम्नलिखित हैं।
संरक्षक : श्री विजय सूर्यवंशी (मुक्ताराजा)
संरक्षक : डॉ. रवि प्रधान (देवरी)
अध्यक्ष : श्री गेंदराम प्रधान (पलाड़ी कला)
उपाध्यक्ष : श्री छोटेलाल खुर्से (मुक्तराजा)
सचिव : श्री महेश कुमार रत्नाकर (भागोडीह)
सहसचिव : श्री रामचरण सूर्यवंशी (सकरेली)
कोषाध्यक्ष : श्री भीषम विजय (देवरी)
उपकोषाध्यक्ष : श्री जयचंद सूर्यवंशी (सरहरगढ़)
संगठन सचिव : श्री मसतराम प्रधान (दर्री)
मीडिया प्रभारी : नीलकंठ कालेलकर (देवरी)
उपरोक्त बैठक में सूर्यवंशी JCKS केंद्रीय उपाध्यक्ष एड. जितेंद्र कुमार झलरिया, केंद्रीय संगठन सचिव श्री सुखदेव प्रधान, केंद्रीय कार्यकारणी श्री विजयपाल सूर्यवंशी, ग्राम मुक्ताराजा से देवराम खुर्से, देवकुमार, प्रह्लाद गोयल, मनहरण लाल हंसे, अमित कुमार, ग्राम दर्री से मसतराम, ग्राम भागोडीह से महेश कुमार रत्नाकर, टालेश्वर सिंह सूर्यवंशी, तुलसीनंद, ग्राम सकरेली से विजयपाल सूर्यवंशी, ग्राम पलाड़ी कला से अमोलीराम, ग्राम देवरी से गनपत सूर्यवंशी (सभापति) रामखिलावन टंडन, भिषम लाल विजय, रामबगस सूर्यवंशी, मदनलाल सूर्यवंशी, जीवनलाल सूर्यवंशी, जनकराम, श्रवण कुमार रत्नाकर, ताराचंद, होरीलाल मार्चे, प्यारेलाल, रामनारायण, छत्रपाल प्रधान, पंचराम, गणेशराम, दीपक कुमार, एवं सतगंवा के और भी सदस्य गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button