
सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन द्वारा ग्राम झर्रा में शिक्षा विकास के लिए सामग्री वितरित
झर्रा, 30 सितंबर 2024: सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के तत्वावधान में “एक कदम समाज के शिक्षा विकास की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम झर्रा (अंबेडकर चौक मोहल्ला) के बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आज सोमवार को संगठन द्वारा ग्राम झर्रा में पढ़ाई हेतु आवश्यक शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया।

ग्राम झर्रा के बच्चों की पढ़ाई में उत्सुकता और विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए संगठन ने दूसरा सेट ग्रीन व्हाइट बोर्ड, दरी, रजिस्टर, पेन, चाक और डस्टर प्रदान किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें।

इस कार्यक्रम में ग्राम झर्रा के बुजुर्ग, बच्चे एवं संगठन के सदस्य मौजूद रहे। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए ग्राम की प्रतिभाशाली छात्राएँ, कु. कल्पना लाठिया, कु. डिगेश्वरी रत्नाकर, कु. रत्ना रत्नाकर एवं कु. सोनम रत्नाकर ने अपनी स्वेच्छा से अध्यापन में सहभागिता देने की सहमति दी।
संगठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का विकास करना है और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों को बेहतर अवसर प्रदान करना है।