आयोजनशिक्षासमाचार

प्रतियोगी परीक्षा के जरिए सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन ने प्रतिभाओं को दिया सम्मान और शिक्षा को नया आयाम

सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर 2024 को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में ग्राम सोंठी, झर्रा, अमोदा, हरदी और कोसमंदा समेत अन्य गांवों के लगभग 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 17 से 20 दिसंबर 2024 के बीच अलग-अलग गांवों में आयोजित सम्मान समारोह में मेडल और पेन देकर सम्मानित किया गया।

ग्राम सोंठी
17 दिसंबर 2024 को ग्राम सोंठी में आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के संस्थापक पंकज कुमार सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार सूर्यवंशी, शिक्षा सलाहकार विक्रम कुमार सूर्यवंशी, सह सचिव राजा रत्नाकर सहित अन्य सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ग्राम हरदी और अमोदा
18 दिसंबर 2024 को ग्राम हरदी और अमोदा में आयोजित समारोह में अध्यक्ष प्रदीप कुमार चंद्राकर, संरक्षक डी.डी. गढ़ेवाल, कोषाध्यक्ष महेश कुमार सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित कई शिक्षकों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

ग्राम झर्रा
19 दिसंबर 2024 को ग्राम झर्रा में आयोजित समारोह में शिक्षा सचिव मुरारी गढ़ेवाल, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार प्रधान, संगठन सचिव ओमप्रकाश करियारे ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

ग्राम कोसमंदा
20 दिसंबर 2024 को ग्राम कोसमंदा में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सांस्कृतिक सचिव परदेशी ताम्रकार, मीडिया प्रभारी अनिल प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

ग्राम सोंठी
कक्षा पहली: योगेंद्र सूर्यवंशी, कु. अदिति राज
कक्षा दूसरी: कु. जागृति सूर्यवंशी
कक्षा चौथी: भानुप्रताप सूर्यवंशी, कु. वारिजा सूर्यवंशी, अभिषेक राज
कक्षा पांचवी: मयंक सूर्यवंशी, कु. मुस्कान प्रधान, आयुष
कक्षा सातवीं: जतिन प्रधान, कु. चंचल सूर्यवंशी, कु. अनन्या राज
कक्षा आठवीं: कृष्णा सूर्यवंशी, प्रेम प्रकाश सूर्यवंशी
ग्राम हरदी
कक्षा पहली: मयंक कुमार, कु. अनुष्का
कक्षा दूसरी: रोशन कुमार
कक्षा तीसरी: अमन कुमार, कु. इशिता, मनीष प्रधान
कक्षा चौथी: खिलेश कुमार
कक्षा पांचवी: आर्य लसार, कु. अलीना, रुद्र कुमार
कक्षा छठवीं: कु. गायत्री रत्नाकर, कु. खुशी रत्नाकर, पंकज कुमार, निकिता लसार
कक्षा सातवीं: कु. नेहा कुमारी
कक्षा आठवीं: विनय लसार, खुशबू लसार, अनन्या फरें, दीपिका लसार
ग्राम कोसमंदा
केजी 2: कु. दीपिका, कु. दीपाली कौशिक
कक्षा पहली: कु. कृतिका, कु. यतिका सूर्यवंशी
कक्षा दूसरी: कु. बबिता धीवर, कु. कृतिका सूर्यवंशी, अयान बनाकर
कक्षा तीसरी: कृष्णा प्रधान, साहिल, सत्यम राठौर
कक्षा चौथी: अंकित सूर्यवंशी, कु. तेजश्वनी श्रीवास, शौर्य कुमार प्रधान
कक्षा पांचवी: अरमान खरे, भावेश कुमार
कक्षा छठवीं: कु. महिमा प्रधान
कक्षा सातवीं: कु. खुशी
कक्षा आठवीं: अभिनव खरे, अमर कुमार सूर्यवंशी, कु. नेहा खरे
ग्राम झर्रा
कक्षा पहली: कु. काव्या, कु. नीलम
कक्षा दूसरी: कु. निशु, शिवम, एलिना सूर्यवंशी
कक्षा तीसरी: कु. अंकिता प्रधान, कु. लावान्या, कु. शिया
कक्षा चौथी: सिद्धार्थ सूर्यवंशी, कु. शालिनी सूर्यवंशी, लक्ष्य
कक्षा पांचवी: कु. अदिति यादव, कु. ज्योति सूर्यवंशी, कु. कल्पना, करन, यशवंत
कक्षा छठवीं: कु. गायत्री सूर्यवंशी
कक्षा सातवीं: कु. शगुन सूर्यवंशी
कक्षा आठवीं: कु. हेमकुमारी सूर्यवंशी
ग्राम अमोदा
कक्षा पहली: रितेश सूर्यवंशी, कु. दुर्गेश्वरी सूर्यवंशी, देवेश सूर्यवंशी
कक्षा दूसरी: प्रतीक सूर्यवंशी, कु. संजना सूर्यवंशी
कक्षा तीसरी: कु. दुर्गा सूर्यवंशी
कक्षा चौथी: कु. अंशु सूर्यवंशी, कु. सोनाक्षी सूर्यवंशी, कु. इशिका धीवर
कक्षा पांचवी: कु. नीलिमा सूर्यवंशी
कक्षा छठवीं: प्रवीण कुमार सूर्यवंशी, कु. गरिमा सूर्यवंशी, जिगर सूर्यवंशी
कक्षा सातवीं: कु. प्रगति सूर्यवंशी, कृष्णा सूर्यवंशी, संजू सूर्यवंशी
कक्षा आठवीं: कु. रोशनी सूर्यवंशी

सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन के इस प्रयास ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button