
हम पढ़ेंगे, हम बढ़ेंगे: सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन की पहल से निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन, बेटियों ने लहराया परचम
सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन द्वारा संचालित “हम पढ़ेंगे, हम बढ़ेंगे” शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 मई 2025 को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा समाज के बच्चों को शैक्षणिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से तीन परीक्षा केंद्रों—तागा, अमोदा और झर्रा—में संपन्न हुई।
इस आयोजन में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीनों केंद्रों के केंद्राध्यक्ष—आदरणीय श्री विश्वनाथ गढ़ेवाल जी (तागा), श्री संतराम बौद्ध जी (अमोदा), एवं श्री पुरुषोत्तम लाठिया जी (झर्रा)—को संगठन की ओर से सादर आभार व धन्यवाद प्रेषित किया गया है।
मेरिट सूची में बेटियों का जलवा
परीक्षा परिणामों में समाज की बेटियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन सूची में 9 स्थानों पर कब्जा जमाया। मेरिट सूची इस प्रकार रही:

1. खुशबू सूर्यवंशी / श्री लक्ष्मी प्रसाद – परसापाली

2. कु. सिमरन सूर्यवंशी / श्री जोगेश्वर लाल – खम्हिया

3. कु. मंजू सूर्यवंशी / श्री शत्रुहन सूर्यवंशी – अमोदा

4. कु. प्रियांशु सूर्यवंशी / श्री शत्रुहन सूर्यवंशी – कुटरा

5. कु. रोशनी सूर्यवंशी / श्री बुधराम – झर्रा

6. कु. सिमरन सूर्यवंशी / श्री चंद्रिका प्रसाद – बरभाठा (चोरिया)

7. कु. रीना चंद्राकर / श्री रामेश्वर सूर्यवंशी – अमोदा

8. हिमांशु लाठिया / श्री गोकुल प्रसाद – तागा

9. कु. खुशबू लसार / श्री रामू लसार – हरदी

10. कु. दुर्गेश्वरी सूर्यवंशी / श्री राधेश्याम – कुम्हारीखुर्द
संगठन देगा शैक्षणिक सहयोग
इन सफल परीक्षार्थियों को सूर्यवंशी समाज सुधार संगठन द्वारा कक्षा 10वीं (सत्र 2025-26) के लिए प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, शैक्षणिक सामग्री (कॉपी, पेन, कंपास बॉक्स आदि) निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
संगठन ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया है। साथ ही, परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
यह पहल समाज में शिक्षा की अलख जगाने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।
Excellent work and all Suryavanshi community Congratulations